दिनांक 10-10- 24 को विद्यालय परिसर में महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण का संक्षिप्त रूप में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा नाट्य रूपांतरण किया गया । रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं है बल्कि यह हम सभी को जीवन की सीख देता है । बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामलीला के माध्यम से माता-पिता की आज्ञा का पालन करना, भाइयों से प्रेम करना, अपनों से छोटों को प्रेम और सम्मान देना, तथा बुराई पर अच्छाई की जीत आदि का संदेश दिया गया।
© Copyright 2020 All Rights Reserved By, The Indian Heritage School, Agra
Designed BySchool ERP Software || Sonet Microsystems Pvt. Ltd.