वाद विवाद या बहस, किसी विषय पर चर्चा की एक औपचारिक विधि है । वाद विवाद में दो परस्पर विपरीत विचारों के समर्थक अपना-अपना तर्क रखते हैं, और दूसरों के कथनों का खंडन करने का प्रयत्न करते हैं । जिससे छात्रों में बालाघात, अनुतान, विराम चिन्ह आदि का प्रयोग करते हुए बोलने की योग्यता विकसित होती है। इसी उद्देश्य से विद्यालय परिसर में दिनांक 28 /10 /24 को हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। हर वर्ग का विषय अलग अलग था। जिसमें कक्षा नौ का विषय ‘प्राचीन संस्कृति,पाश्चात्य संस्कृति से बेहतर है', कक्षा 10 का विषय ‘युवावस्था में दोस्ती माता-पिता की परवरिश व शिक्षा पर भारी पड़ती है'। कक्षा 11 हेतु ‘समाज पर समाचार चैनलों का प्रभाव क्षणिक पड़ता है' एवं कक्षा 12 हेतु ‘सरकार द्वारा बनाया गया 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए नया ड्राइविंग नियम वास्तव में दुर्घटना रोकने में सहायक है'। सभी प्रतिभागियों ने सशक्त रूप से अपना अपना पक्ष रखा ।
© Copyright 2026 All Rights Reserved By, The Indian Heritage School, Agra
Designed BySchool ERP Software || Sonet Microsystems Pvt. Ltd.