दी इंडियन हैरिटेज़ विद्यालय परिसर में दिनांक 14 सितंबर 2022 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के चयनित प्रतिभागियों के मध्य किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रवाह को बढ़ाना एवं विचारों की अभिव्यक्ति सशक्त रूप से करना था। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय कक्षा 5 के लिए “कार्टून नेटवर्क या स्टोरी बुक कौन सा बेहतर है” और कक्षा 6 से 8 के लिए “ बदलते समय में उन्नति की चाह में माता-पिता को अकेला छोड़ विदेश जाना उचित है या नहीं” था। चयनित छात्र-छात्राओं ने अपने विषय के अंतर्गत अपना पक्ष व विपक्ष बड़े ही प्रभावशाली रूप से रखा एवं प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का स्पष्टीकरण भी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ दिया।
© Copyright 2020 All Rights Reserved By, The Indian Heritage School, Agra
Designed BySchool ERP Software || Sonet Microsystems Pvt. Ltd.