हिंदी भाषा हमारी सभ्यता संस्कृति की परिचायक है। मातृभाषा के बिना हमारी अभिव्यक्ति सशक्त नहीं होती। इसीलिए हमारा
कर्तव्य बनता है कि हम इसे अच्छी तरह से बोलना जाने। वाचन कौशल को निखारने के लिए आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिए
व मातृभाषा के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी इंडियन हेरिटेज स्कूल परिसर में दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को कक्षा 9 से
12 तक के विद्यार्थियों के लिए एकल हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने वृक्षों की
आत्मकथा, कर मातृभूमि की सच्ची सेवा, रावण- राम वार्तालाप, कृष्ण_ दुर्योधन संवाद व प्रेरणादायक विषयों को कविता के रूप में
व्यक्त किया।
बच्चों को उनके उच्चारण, हावभाव, कविता का विषय व काव्य पाठ करते समय शब्दों के उतार-चढ़ाव परखा गया।